राष्ट्रपति ओबामा की किताब में, राहुल गाँधी को पप्पू जैसा प्रस्तुत किया ! ट्विट्टर कर रहा भारत और खुद के नियम का उल्लंघन ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 13, 2020

राष्ट्रपति ओबामा की किताब में, राहुल गाँधी को पप्पू जैसा प्रस्तुत किया ! ट्विट्टर कर रहा भारत और खुद के नियम का उल्लंघन !

Ex-President Told Rahul as a Nervous Man, Twitter Doing Wrong Again & Again.


Ex President Barak Obama told in his book, Rahul Gandhi A Pappu

पूर्व राष्ट्रपति ने राहुल गाँधी को परेशान आदमी बताया

दिनांक 12 Nov 2020, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब ‘ए प्रामिस्ड लैंड’ का संस्करण को ‘न्यूयार्क टाइम्स’ द्वारा रिव्यू किया गया जिसमे पूर्व राष्ट्रपति ने दुनिया भर के कई राजनेताओं के बारे में बताया है ! ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने अनुसार, इस किताब के जरिये पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन और राहुल गाँधी पर निशाना साधा है ! इस किताब में भारत की बड़ी पार्टी कांग्रेस के वारिस ‘राहुल गाँधी’ को एक ‘घबराये हुए और ना समझ बच्चे’ के रूप में बताया गया जिसमे आगे कहा कि वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमे विषय में समझ हासिल करने कि योग्यता या फिर जुनून की कमी है !


इसी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को  बिलकुल 'भावशून्य सच्चाई' बताया गया  है साथ में 26/11 हमले के बाद मुस्लिम वोट के लिए पाकिस्तान पर कोई एक्शन नहीं लिया था ! ! इस किताब को नवंबर 17 को बाजार में लॉन्च करने वाले जो 768 पन्नों की है ! देश की जनता ने इसपर राहुल गाँधी का मज़ाक बनाते हुए ‘#माफ़ी_माँग_ओबामा’ का ट्रेंड चलाया ! [1] बल्कि दिनांक 16 Apr 2015 में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने ‘टाइम्स मग्जीन’ में भारत के प्रधानमंत्री के लिए भी एक लेख लिखा था जिसमे उन्होंने नरेन्द्र मोदी को ‘इंडियास रिफार्मर-इन-चीएफ़’ का दर्जा दिया था




ट्विट्टर का नीतियों का उल्लंघन, भेजा गया नोटिस

हाली में ट्विट्टर ने लगातार दो ऐसे काम किये जिसपर सवाल उठने लगे है ! पहला, भारत के एक हिस्से को दूसरी जगह दिखाना जो दिनांक 20 Oct 2020 को रक्षा विश्लेषक ‘नितिन गोखले’ ने बताया था जिसमे ट्विट्टर लेह एयरपोर्ट को जम्मू के हिस्से के रूप में दिखाया था  ! जिसको लेकर दिनांक Nov 09 को आईटी मंत्रालय ने ट्विट्टर के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट  को 5 दिन के अंदर जवाब देने का नोटिस जारी किया गया जिसमे पूछा गया कि हम आपके खिलाफ लीगल कदम क्यूँ ना उठाये ! इसमे भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अनादर करने के लिए जवाब माँगा है जिसको लेकर आईटी अधिनियम की धारा 69 के तहत करवाई हो सकती है ! [2] 


दूसरी, ट्विट्टर ने भारत के गृह मंत्री ‘अमित शाह’ की ट्विट्टर पर निजी अकाउंट से उनकी तस्वीर को दिनांक 12 Nov 2020 को सुबह अचानक हटा दी ! ध्यान से देखने पर फोटो की जगह ‘कॉपीराइट रिपोर्ट’ लिख कर आ रहा था जिसका मतलब ट्विट्टर ने गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को किसी दूसरे का कॉपीराइट बताकर, अकाउंट को लाक और फोटो पर कॉपीराइट दिखाने लगे ! भारत के यूजर्स द्वारा आलोचना झेलने के बाद ट्विट्टर ने सफाई देते हुए कहा कि एक अनजाने में हुई गलती के कारण, हमने अपने कॉपीराइट नीतियों के तहत इस अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था लेकिन अब इस निर्णय को पूरी तरह से बदल दिया गया है ! जबकि यही ग़लती बीजेपी के तेज तर्रार नेता ‘सुब्रमण्यम स्वामी’ के अकाउंट पर बंगलादेशी कॉपीराइट के कारण भी किया गया था ! [3]



संदर्भ

[1] ओबामा कि किताब में राहुल गाँधी कि खिचाई  (२) 

[2] ट्विट्टर द्वारा भारत की अखंडता पर फिर 

[3] गृहमंत्री और बीजेपी नेता कि फोटो और अकाउंट किया लाक 


Post Top Ad

Your Ad Spot