Christian Missionaries doing conversion Inside India, UAE Shifting own nation towards secularism
केस 1: केरल चर्च पर छापा, पाए गए आठ करोड़
दिनांक 05 Nov 2020 को सुबह 06:45 बजे आयकर विभाग ने केरल की 'बिलीवर्स चर्च' के 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारे है ! छापे मारी के दौरान थिरुवेल्ला मुख्यालय की पार्किंग में खड़े एक वाहन में आयकर विभाग को 57 लाख रु की नगदी मिली है साथ में विभिन्न जगहों से आठ करोड़ रूपए बरामद किये है ! टैक्स चोरी और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन में चर्च के स्कूल, अस्पताल, प्रबंधक ‘केपी योहन्नान’ और अन्य व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे गए ! चर्च ‘दान-पुण्य’ के नाम पर धार्मिक प्रचार-प्रसार के कार्य करता है जो भारत में गैर क़ानूनी है जैसा हाली में दिल्ली के निजामुद्दीन में हजारों तबलीगी विदेश से घूमने के बहाने वीसा लेकर आयें थे लेकिन भारत में धार्मिक प्रचार कर रहे थे जो वीसा नियम के खिलाफ और गैर क़ानूनी था ! इसके साथ साथ इन चर्च के प्रचारको ने धर्म परिवर्तन से लेकर विदेशी धन को संपत्ति खरीदने में और निजी निवेश में भी इस्तेमाल किया है !
सन 2008 में एक खबर आई थी जी चर्च ने 18 सालों में 1000 करोड़ से ज्यादा धन प्राप्त किया था और सन 2017 में मोदी सरकार ने चर्च को विदेशी फंड स्वीकार करने से ‘बिलीवर्स चर्च’ और अन्य तीन संबंधित गैर सरकार संगठनों पर रोक लगा दी थी ! [1] [2]
![]() |
Austria Police Force Raid inside Mosque. (Photo credit : EPA) |
केस 2: आस्ट्रिया ने कट्टरपंथी मस्जिदों पर लगाई रोक
दिनांक 06 Nov 2020 को ऑस्ट्रिया ने कट्टरपंथ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है ! वियना में हुए आतंकी हमले के बाद ऑस्ट्रिया ने ‘कट्टरपंथी मस्जिदों’ को बंद करने का आदेश दिया है ! ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है ! गृह मंत्री ‘कार्ल नेह्मर’ ने कहा, वियना में पुलिस की गोली से मारा गया संदिग्ध कट्टरपंथी इस्लामिक ‘कुज्तिम फेज्ज़ुलाई’ बम बेल्ट पहने हुए था, शुरुआत जांच में सामने आया कि वह आईएस का आतंकी था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले पर शोक जाहिर किया था, उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में भारत अपने दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है” ! ऑस्ट्रिया सरकार ने अब तक 15 आतंकी को गिरफ्तार किया गया है ! [3] [4]
ऑस्ट्रिया की सरकार ने दिनांक 08 Jun 2018 को राष्ट्र सुरक्षा को देखते हुए सात तुर्की समर्थक मस्जिदों को बंद कर चुकी और साथ में छह धार्मिको को चलाने वाले ‘अरब रिलीजियस कम्युनिटी’ नमक एक समूह ‘जो छह मस्जिदों को चलती थी’ को भी भंग कर चुकी है ! ऑस्ट्रिया ने तुर्की द्वारा मस्जिदों की देखरेख करने वाले लगभग 40 इमामों को बाहर का रास्ता भी दिखा था ! [5]
केस 3: युएई ने किया इस्लामिक कानून में बदलाव
दिनांक 07 Nov 2020 को इस्लामिक देश ‘संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने देश में बड़े बदलावों का ऐलान किया है जो इस्लामिक निजी क़ानूनों में एक बड़ा बदलाव है ! यूएई ने अपने देश में गैर शादीशुदा जोड़ों को साथ रहने की इजाज़त दी गई साथ में शराब पीने पर लगी पाबंदियों में भी ढील और तथाकथित “सम्मान के लिए हत्याओ” का अपराधीकरण किया है ! यूएई ने इस्लामिक क़ानूनों को दरकिनार करते हुए, पर्यटकों और व्यवसायों को बढावा देने के लिए किया जिसमे पहले विदेशियों को अदालती मामलों में घसीटा जाता था ! असल मे बताया जा रहा कि यह कदम उस ऐतिहासिक अमेरिका-यूएई-इस्राएल डील के बाद आया है क्युकी कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने और अपनी गगन चुम्मी इमारतें दिखाने के लिए भी माना जा रहा है ! [6]
एक तरफ, आज के युग में भारत के कट्टरपंथी ईसाई और कट्टरपंथी मुस्लिम संस्थाएँ लगी धर्म परिवर्तन में वही दूसरी तरफ, इस्लामिक देश अपने इस्लामिक निजी क़ानूनों में बदलाव कर सेकुलर की तरह दिखना चाहता !
संदर्भ
[1] केरल चर्च के विभिन्न जगहों पर छापे
[2] धर्म प्रचारक केपी योहन्नान के ३० जगहों पर छापे
[3] ऑस्ट्रिया कट्टरपंथी मस्जिदों पर रोक
[5] सन २०१८ में भी बंद कर चुका ऑस्ट्रिया
[6] यूएई ने इस्लामिक क़ानूनों में बदलाव