दुष्प्रचार : इंडियाटुडे जीडीपी का खेल, काटजू का पाकिस्तान प्रेम, कांग्रेस भी शामिल - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 2, 2020

दुष्प्रचार : इंडियाटुडे जीडीपी का खेल, काटजू का पाकिस्तान प्रेम, कांग्रेस भी शामिल

 How Indiatoday pumped fake propaganda


IndiaToday Group Misleading With Fake Figures
IndiaToday Group Misleading With Fake Figures

बिसनेसटुडे ने जीडीपी के आँकड़े दिए

दिनांक 31 Aug 2020 को देश के एक बड़े मीडिया नेटवर्क बिसनेसटुडे ( इंडियाटुडे का ही है) ने कोरोना महामारी के बीच के समय की दुनिया के जीडीपी का आंकड़े घोषित किया जिसमे बड़े बड़े देशों जो भारत से आगे थे उसमे शामिल थे ! नीचे कुछ बड़ी अर्थव्यवस्था कुछ इस प्रकार है !

  • भारत = -23.9%
  • यूके = -20.4%
  • फ्रांस = -13.8% 
  • इटली = -12.4%
  • कनाडा = -12%
  • जर्मनी = -10.1%
  • यूएस = -9.5%
  • जापान = -7.6%
  • चीन = +3.2%



Misleading Figures By IndiaToday On Gdp For Propaganda Against Modi Govt
Misleading Figures By IndiaToday On Gdp For Propaganda Against Modi Govt

बिसनेसटुडे का आंकड़े

असल मे बिसनेसटुडे ने एक ग्राफ़ मे दावा किया की ‘इस ग्राफ़ मे संस्थान ने G7 देशों की जीडीपी पर आधारित ग्रोथ दिखाई है जो की अप्रैल-जून २०२० के बीच का है ! जिसमे बिसनेसटुडे ने भारत के आँकड़े ‘O2 YOY’ पर आधारित है  जबकि बाकी देश के आंकड़े ‘QoQ (Q2 vsQ1)’ पर आधारित है ! अगर दोनों पैनामा दोनों के लिए एक रखा जाये तो सबकी जीडीपी कुछ इस प्रकार है 

  • अमेरिका की -33%
  • कनाडा की -38.7%
  • फ़्रांस की -18.9%
  • इटली की -17.7%

Q2 YOY’ का मतलब है इस वर्ष की तिमाही पिछले साल की तिमाही से करना और उदहारण के लिए, सन 2019 के Q1 (jan-feb-mar)  को सन 2020 के Q1 से मिलाएगा और फ़ायदा दिखेगा ! ‘QoQ Q2 vs Q1’ का मतलब है की इस वर्ष की तिमाही की तुलना इसी वर्ष की किसी अन्य तिमाही से करना ! अगर किसी का तुलना की जाती तो दोनों के पैनामा एक रखा जाता लेकिन यहाँ पर बिसनेसटुडे ने भारत को छोड़ अन्य के लिए अलग पैनामा ! [2]


Indians Exposed IndiaToday on Gdp Figures
Indians Exposed IndiaToday on Gdp Figures

एक भारतीय सुरजीत भल्ला जो आईएमएफ के साथ भी जुड़े है ने लिखा की “भारत मे महामारी ने पत्रकारिता को प्रभावित (प्रेरित) किया है ! कोई भी फर्जी समाचारों के प्रचार से नहीं डरता है ! बिसनेसटुडे चार्ट भारतीय सकल घरेलु उत्पाद YOY -23.9% बनाम यूएस QoQ दिखता है – जैसा की ईमानदार पत्रकारिता के रूप मे होना चाहिए, अमेरिका -38% है – लेकिन कौन बताएगा घंटी बिसनेसटुडे बिल्ली की?” [3]


भारतीयों ने ही खोल दी पोल ! आप खुद सोचे पूरी दुनिया की गिरेगी और चीन की उठेगीऐसा करके कौन सा एजेंडा चला रहे  !



What Is GDP ?
What Is GDP ?

जीडीपी पर असर क्यों

दुनिया मे जीडीपी पर कोरोना महामारी के चलते गहरा असर पड़ा है जिसमे पूरी दुनिया मे व्यापार और विनिर्माण बंद पड़ा था ! जब विनिर्माण बंद था तो पूरी दुनिया कहाँ से जीडीपी बढ़ेगी ! जीडीपी का मतलब सकल घरेलू उत्पाद, किसी देश मे उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य है ! जीडीपी को खासकर आठ क्षेत्रो से डाटा इकट्ठा कर निकला जाता है जिसमे कृषि, विनिर्माण, बिजली और गैस आपूर्ति, मछली व्यापार, निर्माण-व्यापार-होटल-परिवहन-संचार, वित्तपोषण-अचल संपत्ति-बिमा, सेवाएं शामिल है ! [1]



IndiaToday & Katju Pumping Propaganda Including Pakistan As Well.
IndiaToday & Katju Pumping Propaganda Including Pakistan As Well.

यहाँ खुलेगी पोल किसने क्या किया

  1. इंडियाटुडे पत्रकार ‘राहुल कनवाल’ : एजेंडा चलाते हुए लिखा “24 साल मे सबसे खराब आर्थिक प्रदर्शन ! अप्रैल-जून तिमाही मे भारत ने माइनस 23.9% है ! यह कोरोना महामारी के बाद दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं मे विश्व स्तर पर सबसे बड़ा परिमाण है !” [4] 
  2. पूर्व कांग्रेसी जज मार्कंडे काटजू : इन्होंने ये डाटा को टेग करते हुए पाकिस्तान से लेकर कट्टरपंथियों को तक शेयर किया जिसमे कुछ नाम इस प्रकार है – वामपंथी समर्थक वकील ‘प्रशांत भूषण’, कश्मीर मुस्लिम नेता ‘उमर अब्दुल्लाह’, कांग्रेसी नेता ‘नगमा मोरारजी’, दा प्रिंट की ‘राम लक्ष्मी’, दा वायर की कट्टर मुस्लिम ‘अरफा खानुम’, कश्मीर जनरल न्यूज, पाकिस्तान पत्रकार ‘हामिद मीर’, मुस्लिम इतिहासकार ‘इरफ़ान हबीब’, पाकिस्तानी पत्रकार ‘अमिले गुलजार’, कश्मीर अलगाववादी के पुत्र और पत्रकार ‘इफ्तिखार गिलानी’ ! साथ मे लिखा “भारतीय अर्थव्यवस्था कुत्तों के लिए चली गई है और जल्द ही यह भेडियों के पास जायेगी !” [5] 
  3. प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी : इसी अंक को उठाकर, केंद्र की मोदी सरकार पर टारगेट करना शुरू किया जो पिछले छह सालों से कर रहे ये कांग्रेस के लोग जो शुरुआत से कहीं राफेल, कहीं जीएसटी, कहीं धारा ३७०, कहीं सेना पर ! [6] [7]
  4. इंडियाटुडे द्वारा दो फोटो : उनके खुद (राहुल करवाल) के द्वारा बताई जा रही फर्जी आंकड़ों मे भी दो फोटो शेयर कर रहे जिसमे एक सबसे बड़े देश को हटाकर शेयर कर रहे ! [4]


कुछ इंडियाटुडे की गलत न्यूज़
१- काटजू वही जज जिनके बाबा भी कांग्रेस और उस कंपनी के मेम्बर थे जो कांग्रेस के फ्रॉड मे फसी हुई है और हाली मे मुंबई मे इडी ने उस कंपनी की संपत्ति ज़ब्त की है ! 

2- हाली मे इंडियाटुडे के राजदीप ने रिया को बचाने के लिए इंटरव्यू लिया जिसपर उसकी साथी बरखा दत्त ने हमला भी किया था ! 

3- इंडियाटुडे की मौसमी ने चित्रकूट की एक फर्जी स्टोरी बनाई जिसमे उन गरीब औरतो को गलत बता दिया था ! डीएम का फोन भी नहीं उठाया था !


संदर्भ

[1] जीडीपी क्या है 

[2] एक भारतीय ने खोल दिया चिटठा  

[3] एक भारतीय जो आईएमएफ से जुड़े है  

[4] इंडियाटुडे के राहुल कनवाल का ट्वीट  

[5] पूर्व जज कांग्रेसी काटजू का पाकिस्तानी समर्थक ट्वीट  

[6] प्रियंका गाँधी का ट्वीट 

[7] राहुल गाँधी का ट्वीट  


Post Top Ad

Your Ad Spot